21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेनिस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में 11 अप्रैल से शुरू हुए दूसरे एक्स्ट्रा प्रीमियम लॉन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन जूनियर वर्ग में त्रिशि ने कबीर को 6-0 से, उत्सव ने श्रीतम को 6-0 बराबर करके मैच रोमांचक बना दिया. जबकि सौम्या को 7-5 एवं उत्सव को 6-2 से हराया एवं श्रीतम ने कबीर को […]

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में 11 अप्रैल से शुरू हुए दूसरे एक्स्ट्रा प्रीमियम लॉन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन जूनियर वर्ग में त्रिशि ने कबीर को 6-0 से, उत्सव ने श्रीतम को 6-0 बराबर करके मैच रोमांचक बना दिया.
जबकि सौम्या को 7-5 एवं उत्सव को 6-2 से हराया एवं श्रीतम ने कबीर को 6-0 से हराया. सीनियर वर्ग में उत्सव ने त्रिशि को 6-1 से सिद्धार्थ ने राजनीति सिंह को 6-2 एवं महेश राव ने राजनीति सिंह को 6-1 से हराया. सोमवार से डबल्स मुकाबले भी शुरू हुए.
पहले मुकाबले में महेश राव एवं शैलेश हांसदा की जोड़ी ने एके ठाकुर एवं अशोक राय की जोड़ी को 6-2 से हराया. सोमवार के मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों की तस्वीर लगभग साफ हो गयी है.
सीनियर वर्ग में ग्रुप ए से शैलेश हांसदा, ग्रुप बी से सिद्धार्थ एवं महेश राव एवं ग्रुप डी से पिछले चैंपियन त्रिभुवन एवं कामायनी क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं. जूनियर वर्ग में सौम्या एवं सिद्धार्थ ने अपना स्थान सेमीफाइनल में सुरक्षित कर लिया है.
जूनियर वर्ग में बाकी दो सेमीफाइनल में पहुंचनेवाले खिलाड़ियों का फैसला मंगलवार को होनेवाले मैचों से होगा. सीनियर वर्ग में भी ग्रुप ए में क्वार्टर फाइनल में पहुंचनेवाले दूसरे खिलाड़ी और ग्रुप सी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचनेवाले दोनों खिलाड़ियों का फैसला मंगलवार को होनेवाले मैच से होगा.
टूर्नामेंट अब रोमांचक सफर में प्रवेश कर चुका है और खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बरौनी रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मार्केटिंग डिवीजन के फ्लीट मार्केटिंग ऑफिसर एम शिवशंकर ने बताया कि टूर्नामेंट का मुकाबला और रोमांचक होता जा रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें