गढ़हारा : तकनीकी (फ्रंट कॉन्वे) कारणों को लेकर 3 अप्रैल (बुधवार) को कई कोचिंग ट्रेनों को निरस्त कर दी गयी है. पूर्व-मध्य रेल के बरौनी से खुलने वाली 15713 / 14 कटिहार -पटना-कटिहार इंटरसिटी रद्द होने के कारण स्टेशन पर मौजूद यात्री हलकान दिखे. वहीं सवारी 63273 /63274 बरौनी-मोकामा मेमू पैसेंजर गाड़ी रद्द होने से यात्री परेशान दिखे.
Advertisement
कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहीं रद्द
गढ़हारा : तकनीकी (फ्रंट कॉन्वे) कारणों को लेकर 3 अप्रैल (बुधवार) को कई कोचिंग ट्रेनों को निरस्त कर दी गयी है. पूर्व-मध्य रेल के बरौनी से खुलने वाली 15713 / 14 कटिहार -पटना-कटिहार इंटरसिटी रद्द होने के कारण स्टेशन पर मौजूद यात्री हलकान दिखे. वहीं सवारी 63273 /63274 बरौनी-मोकामा मेमू पैसेंजर गाड़ी रद्द होने से […]
जबकि 63275 बरौनी-मोकामा पैसेंजर 80 मिनट पुननिर्धारित होकर खुली.वहीं 12567 सहरसा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को सहरसा से 90 मिनट पुननिर्धारित होकर चली.13226/23326 राजेन्द्र नगर टर्मिनल- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे पुननिर्धारित होकर चली.
इसको लेकर पूरे दिन बरौनी जंक्शन से गंतव्य को जाने के लिए हलकान एवं परेशान दिखे. पूर्व के दिनों में भी माल गाड़ियों के रखरखाव को लेकर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों समेत कई सवारी गाड़ियां रद्द हुई थी.मालूम हो कि झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर के बीच 6.45 बजे से 10.45 बजे तक फ्रंट कॉन्वे के कारण एक्सप्रेस समेत सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement