24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटओवर ब्रिज और टिकट काउंटर के लिए प्रदर्शनकािरयों ने उठायी आवाज

बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर जनहित में आवाज बुलंद की. धरना सभा का समर्थन करते हुए पूर्व-मध्य रेल दैनिक रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन उपेक्षाओं का दंश क्षेल रहा है. कई […]

बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर जनहित में आवाज बुलंद की. धरना सभा का समर्थन करते हुए पूर्व-मध्य रेल दैनिक रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन उपेक्षाओं का दंश क्षेल रहा है.
कई ऐसी सुविधाएं हैं जो बेगूसराय के रेल यात्रियों को नहीं मिल पा रही है. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए फुटओवर ब्रिज की व्यवस्था नहीं है.उन्होंने कहा कि एक दिवसीय धरना के माध्यम से हम रेल विभाग को यह एहसास दिलाना चाहते हैं हैं कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन से लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं भी यात्रियों को नहीं मिल पा रही है.
वाहन पार्किंग स्टैंड व सुलभ शौचालय में मची है लूट : धरना सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि रेल विभाग बेगूसराय के यात्रियों के साथ भेदभाव कर रहा है. तभी तो बेगूसराय-मोकामा डीएमयू के परिचालन को बंद कर दिया गया. इन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित वाहन पार्किंग स्टैंड के संचालक के द्वारा यात्रियों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है. इसके साथ ही परिसर में स्थित सुलभ शौचालय के संचालक भी यात्रियों से मनमाना रुपये की वसूल करता है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन अवैध वसूली पर रोक नहीं लगायी गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर आयुष ईश्वर, संजय सिंह, मनीष कर्ण, ललन शर्मा, रोहित कुमार, नीतीश चंदन, किशन समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
बेगूसराय स्टेशन पर रेलयात्री सुविधाओं का अभाव
पूर्व-मध्य रेल दैनिक रेलयात्री संघ सहित कई संगठनों ने दिया धरना
12 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की हो रही है मांग
इन सुविधाओं की लोग कर रहे हैं मांग
बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो
एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए फुटओवर ब्रिज
एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए एस्कलेटर की सुविधा
रेलवे स्टेशन के उत्तर साइड टिकट काउंटर की व्यवस्था
दो नंबर प्लेटफॉर्म साइड पार्किंग स्टैंड की
मानसी-पटना डीएमयू ट्रेन का परिचालन हो
बेकार पड़ी रेलवे की जमीन पर सुंदर पार्क की व्यवस्था
पूरे स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्था हो
तिलरथ-जमालपुर डीएमयू का पूर्ववर्ती समयानुसार परिचालन शुरू हो
विस्तारीकरण के बाद दो घंटे लेट पहुंची वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन
बेगूसराय : विस्तारीकरण के बाद पहली बार बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंची वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन के ड्राइवर का स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
हालांकि वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन अपने नियत समय से दो घंटे की देरी से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंची.12553 वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन पूर्व में बरौनी जंक्शन से खुलकर दिल्ली जाती थी. बाद में इस ट्रेन को विस्तारित करते हुए रेलवे ने सहरसा से चलाने का निर्णय लिया था.
चार दिन पूर्व ही अधिसूचना जारी कर ट्रेन का विस्तारीकरण किया गया था. विस्तारीकरण के बाद पहली बार गुरुवार को ट्रेन का आगमन 9 बजकर 59 मिनट पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर हुआ. दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन 10 बजकर एक मिनट पर अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गयी.
हालांकि वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन का टाइम बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सुबह में 8 बजे दिया गया है लेकिन पहले ही दिन ट्रेन 2 घंटे की देरी से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर रुकी. इस दौरान स्टेशन पर पूर्व से मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया. मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार, रविंद्र मनोहर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें