23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशी में कहीं छूटे पटाखे तो कहीं निकाला विजय जुलूस

बलिया : पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर हुई कार्रवाई के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिया बाजार सहित अन्य हिस्सों में पटाखे फोड़े. महावीर मंदिर चौक पर पार्टी के नगर अध्यक्ष राकेश रोशन उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में भारतीय सैनिकों के सम्मान में पार्टी के सभी अानुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को […]

बलिया : पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर हुई कार्रवाई के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिया बाजार सहित अन्य हिस्सों में पटाखे फोड़े. महावीर मंदिर चौक पर पार्टी के नगर अध्यक्ष राकेश रोशन उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में भारतीय सैनिकों के सम्मान में पार्टी के सभी अानुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर जश्न मनाया गया.
मौके पर नगर महामंत्री गौरव सिंह, शक्ति साह, कौशल्या देवी, शांति देवी, शीला सिन्हा, सोनू चौधरी, अनुराग चौधरी, मुन्ना रजक, रितेश कुमार रीति, मो बबलू, मो अरमान, मनोज दास, हीरा तांती, अर्जुन यादव, जितेंद्र पासवान, राममोहन रस्तोगी, आशीष सिंह, सोनू पोद्दार आदि मौजूद थे.
आतंकवादियों पर हमले पर वकीलों में हर्ष:अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. जिला अधिवक्ता संघ में महासचिव संजीत कुमार, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने सभी अधिवक्ताओं को मिठाई खिलाकर भारत माता की जय का नारा लगाया.
अधिवक्ता अमति कुमार, वशिष्ठ कुमार अंबष्ट ,प्रमोद कुमार, विजय महाराज,सतीश कुमार, महेश्वर महतो,राजेश सिंह, अरु ण सिंह, सुनील झा, अखिलेश कुमार,वीरेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मोदी सरकार के इस साहसिक कदम की प्रशंसा की. वहीं नावकोठी में भाजपा की ओर से नावकोठी बाजार, थाना चौक सहित पूरे बाजार में पराक्रम जुलूस निकाला. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री नीतीश जायसवाल ने कहा कि मोदी जी को बधाई दे रहा है. मौके पर राज दीपक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुकेश महतो, पंकज जायसवाल, गोलू कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, मंगल कुमार, आदर्श कुमार, विजय कुमार आिद थे.
, राहुल कुमार सहित सैकड़ों नौजवान मौजूद थे.
साहेबपुरकमाल में निकाला विजय जुलूस
साहेबपुरकमाल : 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराने की खबर सुन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पंचवीर में विजय जुलूस निकाला और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. विजय जुलूस में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हरिशरनम, हंसराज, बबलू ठाकुर, श्याम कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार, राजू कुमार, ललन महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
वहीं दूसरी ओर परोरा गांव और समस्तीपुर में युवाओं ने तिरंगायात्रा निकालकर भारतीय वायु सेना द्वारा पुलवामा हमले का जबर्दस्त बदला लेने पर जश्न मनाया. भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के कार्यकारी जिला मंत्री अवधेश राय ने भारतीय वायु सैनिकों की तारीफ की. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, बेगूसराय के अंचल मंत्री अनिल कुमार अनजान, राजेंद्र चौधरी, एआइएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष सजग सिंह, ने संयुक्त रूप से पाक में आतंकियों पर कार्रवाई की सेना को बधाई दी.
अबीर-गुलाल लगाकर की आतिशबाजी
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर, मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी करके खुशी जतायी. जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रीय ने कहा कि पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश भाईचारे और और मोहब्बत की भाषा नहीं समझते. मौके पर विशिष्ट अतिथि बाइट के संजय सिंह, जिला संयोजक रमन शार्दूल, छात्र जिलाध्यक्ष मनीष कर्ण, उपाध्यक्ष ललन शर्मा, सचिव रोहित चौहान, कुंदन शर्मा, लालू कुमार, सुजीत कुमार गोलू, सिकंदर पोद्दार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें