Advertisement
बेगूसराय : रसोइया व बच्चों के प्रति संवेदनहीन है सरकार
बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन बेगूसराय : एक्टू से संबद्ध बिहार राज्य रसोइया संघ के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना- प्रदर्शन आयोजित किया गया. धरना की अध्यक्षता किरण देवी ने की. इस अवसर पर माले जिला सचिव सह एक्टू नेता दिवाकर कुमार, खेग्रामस व एक्टू नेता चंद्रदेव वर्मा, राजेश […]
बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
बेगूसराय : एक्टू से संबद्ध बिहार राज्य रसोइया संघ के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना- प्रदर्शन आयोजित किया गया. धरना की अध्यक्षता किरण देवी ने की. इस अवसर पर माले जिला सचिव सह एक्टू नेता दिवाकर कुमार, खेग्रामस व एक्टू नेता चंद्रदेव वर्मा, राजेश श्रीवास्तव व दीपक सिन्हा आदि ने रसोइया की विभिन्न मांगों कासमर्थन किया.मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एमडीएम रसोइया की 7 जनवरी से न्यायोचित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.
हड़ताल लंबी खींच रही है. सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि उन्हें न तो रसोइया की चिंता है और न स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की. मौके पर एक्टू जिला सचिव दिवाकर कुमार ने रसोइयाकी पारिश्रमिक न्यूनतम 18000 प्रतिमाह करने, कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, नियुक्ति पत्र निर्गत करने की मांग की. मौके पर उन्होंने 45 वें और 46 वें भारतीय श्रम सम्मेलन के सिफारिशों को लागू करने तथा मध्याह्न भोजन कर्मी को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की दर्जा देने की मांग बिहार सरकार से की.
उन्होंने कहा कि केरल, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों की तरह बिहार के भी रसोइया को राज्य अंश में बढ़ोतरी की जाये. इस अवसर पर किरण देवी, ललिता देवी, भूखली देवी आदि ने धरना सभा को संबोधित करते हुए 180 दिन की सवैतनिक मातृत्व अवकाश व आकस्मिक अवकाश देने, रसोइया को वर्ष में दो वार वर्दी एवं सफाई भत्ता का भुगतान करने की मांग की.
इसके साथ ही रसोइया ने सभी विद्यालयों में समुचित ढांचागत विकास कर खाना बनाने का शेड, भंडार स्थल व साफ पेयजल की आपूर्ति की भी मांग उठायी.आंदोलन के क्रम में दमनात्मक और पारिश्रमिक कटौती वापस लेने तथा हटाये गये रसोइया को काम पर वापस लेने की मांग की. मौके पर सात सूत्री मांगों का मांग पत्र डीएम को सौंपी गयी. प्रतिनिधिमंडल में किरण देवी,अवधेश सिंह,नन्हकू पासवान, गौरी पासवान, जीशान अली आदि भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement