13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष शिविर में राशन कार्ड के 121 व शौचालय योजना के 53 आवेदन जमा

सदर प्रखंड की कुसमहौत पंचायत में शनिवार काे विशेष विकास शिविर आयोजित किया गया.

बेगूसराय. सदर प्रखंड की कुसमहौत पंचायत में शनिवार काे विशेष विकास शिविर आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया पवन सदा ने की. शिविर में बीडीओ रविशंकर कुमार, पंचायत सचिव अभिमन्यु कुमार सहित सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन लोक कल्याणकारी योजनाओं से सभी छुटे लाभुकों को आच्छादित करना है. मौके परलाभुकों ने राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन की योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, ग्रामीण कार्य विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभुकों से आवेदन लिया गया. उन्होंने बताया कि लाभुकों को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में लाभुकों से स्वघोषणा के आधार पर पर निर्गत किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को इसका लाभ मिल सके.

कुसमहाैत पंचायत में आयोजित विकास शिविर में उमड़ी भीड़

शिविर में पेंशन से संबंधित 32 आवेदन, जन्म/मृत्यु से संबंधित 51, आधार के 23, शौचालय के 53, नये राशन कार्ड एवं नाम जोड़ने से संबंधित 121 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अधिकतर आवेदनों का ऑन स्पॉट समाधान कर दिया गया है तथा शेष का जांचोपरांत एक सप्ताह के अंदर समाधान कर दिया जायेगा. इसके साथ ही अन्य विभागों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हो रहे है, जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel