17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने करायी प्रेमी युगल की शादी, देखने उमड़ी भीड़

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के तेघड़ा में सोमवार की देर शाम सामाजिक पहल पर पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को शादी की बंधन में बांधा. तेघड़ा गोशाला के शिव मंदिर में शादी देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि कि वीरपुर थाना क्षेत्र के स्तमा टोला निवासी वुलेंद्र यादव के पुत्र गोपाल यादव […]

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के तेघड़ा में सोमवार की देर शाम सामाजिक पहल पर पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को शादी की बंधन में बांधा. तेघड़ा गोशाला के शिव मंदिर में शादी देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि कि वीरपुर थाना क्षेत्र के स्तमा टोला निवासी वुलेंद्र यादव के पुत्र गोपाल यादव और रक्सौल निवासी प्रभु चौधरी की पुत्री गुला कुमारी का प्रेम- प्रसंग एक कंपनी में काम करने के दौरान शुरू हो गया. प्रेम परवान चढ़ने लगा. इसके बाद तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में दोनों प्रेमी युगल की मुलाकात हुई.

मेले में अत्यधिक भीड़ होने के कारण दोनों बिछड़ गये. जहां, लड़की को पुलिस ने नवीन पूजा समिति से बरामद की. इसके बाद उक्त लड़का-लड़की को खोजते थाना पहुंच गया. जहां उसने अपने प्रेम-प्रसंग की बातें बतायी. इस पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया. जहां, दोनों के परिजन शादी करवाने के लिए तैयार हो गये. इसके बाद पुलिस के सहयोग से तेघड़ा गोशाला में शादी संपन्न कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें