11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत से 1175 मामलों में एक करोड़ 30 लाख की वसूली

मामलों के निबटारे के लिए 12 पीठों का किया गया था गठन 80 आपरािधक और सात दीवानी मामलों का निष्पादन िकया गया बेगूसराय(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीवान अब्दुल अजीज खान ने किया. इस […]

मामलों के निबटारे के लिए 12 पीठों का किया गया था गठन

80 आपरािधक और सात दीवानी मामलों का निष्पादन िकया गया
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीवान अब्दुल अजीज खान ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल कुमार सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. राष्ट्रीय लोक अदालत को संचालित करने के लिए कुल 12 पीठों का गठन किया गया. जिसके पीठासीन पदाधिकारी बने पीयूष कमल दीक्षित ,अनिल कुमार सिन्हा,
पंकज मिश्रा, जुनेद आलम,राजीव रंजन, राजीव कुमार भारती ,धीरेंद्र कुमार पांडेय ,धर्म शील श्रीवास्तव ,मीना कुमारी ,नरेश महतो ,राजीव कुमार, राजकिशोर राय, रघुवीर प्रसाद , संगीता रानी, सीतेश कुमार ,ठाकुर अमन कुमार, रविरंजन ,मोहम्मद रजिक ,कुमार अनिल सिन्हा, विजय शंकर प्रसाद सिंह ,हारून रसीद, गोविंद चौधरी शामिल थे. इस राष्ट्रीय लोक अदालत से अपराधिक मामले कुल 80 मामले का निष्पादन किया गया जबकि दीवानी मामले कुल 7 निष्पादित किये गये और परिवार न्यायालय संबंधी कुल 25 मामले निष्पादित किये गये.
इस राष्ट्रीय लोक अदालत से कुल 1175 मामले का निष्पादन किया गया और बकायेदारों से विभिन्न बैंकों ने कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये की वसूली की. दुर्घटना बीमा दावा के कुल 6 मामले निष्पादित किये गये और दावा कर्ता को कुल 14 लाख 75 हजार रुपया बीमा कंपनी द्वारा दिया गया. परिवार न्यायालय संबंधी मामले में कुल 3 जोड़े पति-पत्नी आपसी समझौता कर अपने घर वापस गये. इस बार लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक अपने बकायेदारों से मात्र 20 लाख10 हजार की वसूली की जबकि यूको बैंक कुल 45 लाख की वसूली की. इस बार के लोक अदालत में लोक अभियोजक सैयद मोहम्मद मंसूर आलम, महासचिव शशिभूषण प्रसाद सिंह, समाजसेवी स्वाति अग्रवाल, अधिवक्ता शाह इज्जुर रहमान ,समाजसेवी वैशाली आनंद , दिलीप सिन्हा, अधिवक्ता प्रभाकर शर्मा, सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, शबाना खातून, फुलचंद पासवान, कैलाश सिंह, अजय कुमार राय,पूनम देवी ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. राष्ट्रीय लोक अदालत की विस्तृत जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवींद्र कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें