36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

बेगूसराय : चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धर-दबोचा है. पकड़े गये शातिरों के पास से न सिर्फ चोरी के कई सामान बरामद किये गये हैं, बल्कि नौ जिंदा कारतूस भी मिला है. इन सबों की गिरफ्तारी बलिया से हुई है. शनिवार को एसपी आदित्य कुमार ने […]

बेगूसराय : चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धर-दबोचा है. पकड़े गये शातिरों के पास से न सिर्फ चोरी के कई सामान बरामद किये गये हैं, बल्कि नौ जिंदा कारतूस भी मिला है. इन सबों की गिरफ्तारी बलिया से हुई है. शनिवार को एसपी आदित्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बलिया बाजार के भगतपुर यूको बैंक के समीप कुछ संदिग्ध युवकों के घूमने की सूचना मिली. इसके बाद बलिया डीएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर प्लेट अपाची गाड़ी के साथ रोशन चौधरी को गिरफ्तार किया.

तलाशी लेने पर उसके पास से नौ कारतूस बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य जगहों पर छापेमारी कर अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिसके घर से चार एलईडी टीवी जब्त की गयी है. सभी टीवी चोरी की है. पकड़े गये बदमाशों में बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी संतोष चौधरी, भूषण चौधरी, सूरज शर्मा व विक्रम यादव शामिल है. बदमाशों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरों का एक बड़ा नेटवर्क चल रहा है,

जो कि चोरी की घटनाओं में लगातार सक्रिय रहा है. पूछताछ के क्रम में युवकों ने गिरोह के 18 सदस्यों का नाम पुलिस को बताया है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई ओमप्रकाश, विपिन सिंह, एएसआई हरेंद्र रास, मो इकबाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी पुलिसकर्मी को रिवार्ड दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें