पटना से खगड़िया जा रही थी बस
Advertisement
पेड़ से टकरायी बस, चालक की गयी जान, 24 जख्मी
पटना से खगड़िया जा रही थी बस ड्राइवर बेगूसराय के महेंद्रपुर का निवासी पंडारक : पटना से खगड़िया जा रही बस बुधवार की देर रात पेड़ से टकरा गयी. यह हादसा पंडारक थाने के पैठानीचक में एनएच- 31 पर हुआ. हादसे में चालक रमाकांत सिंह (58 वर्ष) बेगूसराय के महेंद्रपुर निवासी की मौत हो गयी. […]
ड्राइवर बेगूसराय के महेंद्रपुर का निवासी
पंडारक : पटना से खगड़िया जा रही बस बुधवार की देर रात पेड़ से टकरा गयी. यह हादसा पंडारक थाने के पैठानीचक में एनएच- 31 पर हुआ. हादसे में चालक रमाकांत सिंह (58 वर्ष) बेगूसराय के महेंद्रपुर निवासी की मौत हो गयी. वहीं, बस पर सवार 24 यात्री घायल हो गये. इनमें गंभीर हालत में प्रदीप कुमार, पिंकी देवी दोनों बेनीपुर दरभंगा, जयकांत सिंह, प्रिंस कुमार दोनों नयागांव पचखुटी, खगड़िया, आशीष कुमार, मरिया बाजार, खगड़िया और अभिमन्यु कुमार, डेहरी, पटना को पटना रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक साइड लेने के चक्कर में बस कच्ची में उतर गयी. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. जोरदार आवाज सुन कर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे में बस के आगे का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. घायल यात्रियों के बीच चीख- पुकार मची थी. ग्रामीणों ने बारी-बारी से घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. इस बीच स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
बाद में केबिन को काटकर चालक व दो यात्रियों को निकाला गया. चालक ने तो मौके पर दम तोड़ दिया. दोनों यात्रियों को अविलंब बाढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. घायल यात्री आशीष ने बताया कि बस पटना से 10:30 बजे रात्रि में खुली थी. वहीं, 1:30 बजे के आसपास यह हादसा हो गया. बस के केबिन में सवार लोगों को गंभीर चोटें लगीं. मामूली रूप से जख्मी यात्री निजी अस्पताल चले गये. इस संबंध में थानेदार दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद चालक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. बस को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement