एक ही रात दो दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
Advertisement
नकदी सहित लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर
एक ही रात दो दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी बेगूसराय : सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव मार्केट में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार की सुबह दोनों दुकानों के ताले टूटे देख […]
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी
बेगूसराय : सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव मार्केट में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार की सुबह दोनों दुकानों के ताले टूटे देख लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि चोरों ने पार्वती वस्त्रालय का ताला तोड़ कर पौने दो लाख रुपये नकदी व लाखों रुपये के कपड़े चोरी की है. वहीं बगल की अनंत चावल दुकान का ताला तोड़कर 15 हजार नकदी व एक बोरा चावल की चोरी कर फरार हो गये. आज सुबह में स्थानीय ग्रामीणों की नजर दुकानों के टूटे ताले पर पड़ी तो इसकी सूचना दुकानदार को दी. पार्वती वस्त्रालय के संचालक कैलाशपुर निवासी संतोष कुमार भी दुकान पर पहुंचे . दुकान के अंदर प्रवेश किया तो गल्ला में रखे पौने दो लाख रुपये गायब थे. कपड़े यत्र-यत्र फेंके हुए थे. कपड़े मिलान करने पर पता चला कि कई बेशकीमती कपड़े भी चोर उड़ा ले गये.
इसकी जानकारी में फैलते ही बड़ी संख्या में भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी. पीड़ित ने सिंघौल ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब नौ बजे दुकान में ताला लगाकर वापस घर गया था. शुक्रवार को कपड़े की मार्केटिंग करने के लिए कोलकाता जाने की तैयारी थी. इसलिए रुपये दुकान के गल्ले में छोड़ दिया था. सुबह दुकान के ताले टूटे होने की जानकारी मिली तो होश उड़ गये. वहीं चोरी की घटना के बाद स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. सिंघौल ओपी प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement