छौड़ाही के ऐजनी गांव में हुई घटना
Advertisement
गैस सिलिंडर फटने से बच्ची सहित पांच घायल
छौड़ाही के ऐजनी गांव में हुई घटना सभी घायलों का रोसड़ा के निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के ऐजनी गांव में रसोई गैस सिलिंडर फटने से साढ़े तीन साल की बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में घर के सभी महिला सदस्य शामिल हैं. […]
सभी घायलों का रोसड़ा के निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज
छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के ऐजनी गांव में रसोई गैस सिलिंडर फटने से साढ़े तीन साल की बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में घर के सभी महिला सदस्य शामिल हैं. गैस सिलिंडर फटने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार ऐजनी गांव निवासी अशोक साह के घर में देर शाम को महिला आशा देवी खाना बनाने गयी. इसी बीच अचानक सिलिंडर से रिसाव हो रहे गैस के कारण अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी और सिलिंडर फट गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल के परिजन अशोक साह ने बताया कि गैस सिलिंडर फटने से 40 वर्षीया आशा देवी,22 वर्षीया पिंकी देवी,18 वर्षीया ज्योति कुमारी,15 वर्षीया कविता कुमारी तथा साढ़े वर्षीय बच्ची बेबी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सीमावर्ती क्षेत्र रोसड़ा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.सभी घायलों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.सभी घायलों का इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनिक में चल रहा है.घायलों की हालत फिलहाल नाजुक बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement