खोदावंदपुर : शुक्रवार को पुरानी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान फफौत गांव निवासी रामकुमार महतो की पत्नी सीता देवी के रूप में की गयी. जख्मी महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया.जख्मी महिला ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि मैं अपने घर का काम कर रही थी. अचानक मेरे ही गांव के अरविंद कुमार महतो व उनके सहयोगियों ने मुझे अकेली देखकर मेरे साथ गलत हरकत करने लगे.
विरोध किया तो मुझे घर के बरामदे पर जबरन पटक दिया,जिससे मैं बुरी तरह से जख्मी हो गयी. उसने बताया कि जब मैंने हल्ला किया तो मेरा पुत्र बाबू लाल आया तो उसे भी उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया कि रामकुमार महतो और अरविंद कुमार महतो के बीच पुराना जमीन विवाद चल रहा है. उसी को लेकर मारपीट की घटना हुई है.इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.