छौड़ाही : बेगूसराय के छौड़ाही थाने में स्थित नारायण पीपड़ गांव में रविवार को अजीबोगरीब घटना घटी. गांव का एक व्यक्ति देर शाम एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया. गांव के पंचों ने बच्ची की मां को ग्यारह हजार रुपये देकर उस पर दबाव बनाने की कोशिश की कि वह इस मामले को पुलिस के पास न लेकर जाये. बच्ची के पिता राज्य से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि रविवार की संध्या हमारी बेटी घर के बाहर खेल रही थी.
तभी गांव के प्रशांत कुमार ने बहला-फुसला कर और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया. जब बच्ची रोती हुई घर आयी तो पूरी बात की जानकारी मिली. घटना की शिकार बच्ची का इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया गया. पीड़िता की माता ने बताया कि समाज और गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने से मना कर दिया है. साथ ही उस मासूम बच्ची के साथ हुए दरिंदगी पर पर्दा डालने की कीमत ग्यारह हजार रुपये तय कर दी. पीड़िता के पिता बाहर मजदूरी करते हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है.