बेगूसरसय : एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बीते दिनों राहुल ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक अन्य शराब माफिया का करीब सात सौ पेटी शराब लूट लिया था. इसके बाद करीब तीन-चार दिन पूर्व जब राहुल का माल ट्रक से खम्हार की ओर जा रहा था. प्रतिशोध में उक्त शराब माफिया ने तब रजौरा एवं खम्हार के बीच राहुल के ट्रक का पीछा कर उसे लूटने का प्रयास किया. लुटेरों ने इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलायी. परंतु कोई हताहत नहीं हुआ. लुटेरे राहुल के ट्रक को लूटने में असफल रहे थे.
इस बात को लेकर दोनों गैंग के बीच तनातनी का माहौल था. एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की उक्त दोनों गिरोह के बीच गैंगवार होने वाला है. इस सूचना पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए उक्त गिरोह को पकड़ा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया करीब एक वर्ष से क्षेत्र में सक्रिय थे. बावजूद इसके पकड़े नहीं जा रहे थे. उन्होंने बताया कि वह स्वयं दो दिन तक एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के साथ मिलकर इस बिंदु पर कार्य किया. दोनों शातिर शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.