कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का दिया निर्देश
Advertisement
महान विभूतियों के नाम पर होंगे कैदियों के वार्ड
कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का दिया निर्देश प्रत्येक माह मेडिकल कैंप लगाने का दिया निर्देश बेगूसराय : अब आजादी के महापुरुषों व महान विभूतियों के नाम पर मंडल कारा (जेल) में कैदियों के वार्डों के नाम होंगे. यह निर्देश डीएम राहुल कुमार ने शनिवार को मंडल कारा का निरीक्षण के दौरान दिया. डीएम राहुल […]
प्रत्येक माह मेडिकल कैंप लगाने का दिया निर्देश
बेगूसराय : अब आजादी के महापुरुषों व महान विभूतियों के नाम पर मंडल कारा (जेल) में कैदियों के वार्डों के नाम होंगे. यह निर्देश डीएम राहुल कुमार ने शनिवार को मंडल कारा का निरीक्षण के दौरान दिया.
डीएम राहुल कुमार के नेतृत्व में एसडीओ संजीव चौधरी ने कैदियों के बैरकों का सघन निरीक्षण किया. वहीं बंदी पंचायत कार्यक्रम के माध्यम से कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की. डीएम ने जेल में महिला कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मुकदमे की प्रगति के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने जेल के वार्ड नंबर एक से सात सहित महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्डों को महापुरुषों के नाम पर नामकरण की घोषणा की गयी.
वार्ड नंबर-एक को गांधी तो महिला वार्ड का नाम कस्तूरबा रखा गया :वार्ड नंबर एक को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से पुकार किये जायेंगे. इसी प्रकार से वार्ड नंबर-दो को टैगोर, वार्ड-तीन को नेहरू, वार्ड-चार को जेपी, वार्ड-पांच को दिनकर, वार्ड-छह को कलाम और वार्ड-सात को राजेंद्र के नाम से नामकरण किया गया. वहीं महिला वार्ड को कस्तूरबा बैरक रखा गया. मौके पर बंदियों-कैदियों को गुजरे दिनों की यादों को भुलाकर महापुरुषों के बताये मार्गों पर चलने को प्रेरित किया गया.
जेल अधीक्षक उपलब्ध करायेंगे सरकारी वकील :निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कैदियों से पूछा कि यदि उनके पास पैरवी के लिए वकील न हो तो जेल अधीक्षक के माध्यम से निवेदन पत्र प्रस्तुत करें. ताकि उन्हें सरकारी वकील उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने कैदियों से कहा कि छोटी सजा में बंद कैदी जो काफी लंबे समय से जेल में बंद हो उनके मुकदमों का निस्तारण हो सकता है. ऐसे कैदियों के पत्रावली भी प्रस्तुत करने को कहा. वहीं अधिकारियों ने बीमार एक कैदी को जेल अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश जेल अधिकारियों को दिया.
प्रभात खबर ने कुव्यवस्था पर प्रकाशित की थी खबर :एक अगस्त 2018 को प्रभात खबर ने जेल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर खबर प्रकाशित की थी. जेल में मोबाइल ऑन, पुलिस-प्रशासन मौन शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासनिक महकमा में भूचाल आया था. खबर पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने जेल का जायजा लेने का प्लान तैयार किया गया. ज्ञात हो कि विगत डेढ़ वर्षों के बाद जेल का निरीक्षण डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने की है. बीते दिनों जेल में दबंग कैदियों द्वारा कमजोर कैदी की पिटाई कर वीडियो वायरल भी किया गया था.
सीसीटीवी- टेलीविजन लगाने का दिया निर्देश
बताते चलें कि बेगूसराय मंडल कारा का निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वच्छता को लेकर कैंटीन में जाकर भोजन की व्यवस्था भी देखी. वही सीसीटीवी की संख्या और सभी वार्डों में टेलीविजन भी लगाने केa निर्देश दिया. साथ ही दीवारों की भी ऊंचाई करने का निर्देश दिया. इच्छुक कैदियों को आरसीईटीआई से ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इन्होंने बताया कि वार्डों के पंजी का भी अवलोकन किया गया. जो सही पाया गया.
विशेषज्ञ डॉक्टर व एएनएम का टोटा :अधिकारियों ने जेल अस्पताल का भी जायजा लिया. जेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस समय जेल अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर और एएनएम नर्स की जरूरत है. जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण नियमित किया जाये. प्रत्येक माह मेडिकल कैंप लगाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement