बेगूसराय : मुजफ्फरपुर बालिका गृह के बालिकाओं के यौन शोषण की घटना को लेकर वाम दलों के आह्वान पर बिहार बंद का आयोजन किया गया. बिहार बंद को विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया. इस अवसर पर सीपीआइ,सीपीएम व भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को बस स्टैंड के पास ठप कर आवागमन बाधित कर दिया.
जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इसके पूर्व वाम पार्टियों ने पार्टी कार्यालय से झंडा बैनर के साथ जुलूस निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस का नेतृत्व भाकपा के जिला मंत्री गणेश सिंह, सीपीएम के जिला सचिव सुरेश यादव, भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार व भाकपा नेता व पूर्व विधायक अवधेश राय, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद, अनिल अंजान, राजेंद्र चौधरी, रविंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह, गोवर्धन तांती, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह,अंजनी सिंह, रत्नेश झा, विद्यानंद यादव, भाकपा माले नेता राजेश श्रीवास्तव,चंद्रदेव वर्मा,बैजू सिंह, गौरी पासवान, नूर आलम, सुखदेव दास, सुरेश पासवान, वतन कुमार, अभिषेक आनंद आदि ने किया.
जाम स्थल पर विपक्षी पार्टियों ने सभा का आयोजन भी किया. मौके पर वाम दलों के नेताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री घटना से उपजे जनांदोलन के दवाब में सीबीआई जांच तो करा रहे हैं लेकिन अब भी घटना के प्रमुख अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.