बेगूसराय : मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह रेप कांड के खिलाफ वामदलों द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान छात्र नौजवान कार्यकर्ता सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्र नौजवानों का हुजूम जुलूस की शक्ल में पटेल चौक स्थित कार्यालय से निकलकर बेगूसराय बस स्टैंड के समीप पहुंचा और एन एच 31 पर आवागमन ठप कर दिया. इस मौके पर यूथ फेडरेशन के जिला सचिव रूपक कुमार एवं स्टूडेंटस फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सजग कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार सभी मोर्चे पर विफल है बिहार में अराजकता का माहौल है.
मौके पर एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष शंभु देवा, अमरेश कुमार, कुमार गौरव, शादाब खुर्शीद, कैसर रेहान, इंजमाम हुसैन, शाहरुख, प्रीतम, बन्ने, विवेक, राजकुमार, अभिषेक,सदरे समेत अन्य छात्र उपस्थित थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को बिहार बंद के समर्थन में उतरे सीपीआई, राजद एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. बिहार बंद के समर्थन में उतरे सीपीआई अंचल मंत्री विपिन कुमार सिंह, जिला सचिव राजेंद्र सहनी ,माले नेता उमेश बैठा ,सीपीआई नेता राम किशोर प्रसाद सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल महतो, राजीव यादव ,नवल किशोर सिंह, रमेश कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के समर्थन में उतर कर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.