बेगूसराय-बरौनी रेलखंड पर टीम गठित कर शुरू की गयी जांच
Advertisement
रेलवे ट्रैक उड़ाने की सूचना से हड़कंप
बेगूसराय-बरौनी रेलखंड पर टीम गठित कर शुरू की गयी जांच बेगूसराय स्टेशन से लेकर तिलरथ स्टेशन तक की गयी सघन जांच बेगूसराय : बेगूसराय-बरौनी रेलखंड को नक्सलियों के द्वारा उड़ाने की सूचना मिलते ही बेगूसराय आरपीएफ में खलबली मच गयी. ट्रैक को उड़ाने की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं सब इंस्पेक्टर अभिषेक […]
बेगूसराय स्टेशन से लेकर तिलरथ स्टेशन तक की गयी सघन जांच
बेगूसराय : बेगूसराय-बरौनी रेलखंड को नक्सलियों के द्वारा उड़ाने की सूचना मिलते ही बेगूसराय आरपीएफ में खलबली मच गयी. ट्रैक को उड़ाने की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया .टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ बल एवं श्वान दस्ता के साथ बेगूसराय रेलवे स्टेशन से लेकर तिलरथ रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च करके सघन जांच की.आरपीएफ बल के साथ स्वान दस्ता ने बेगूसराय से लेकर तिलरथ स्टेशन के ट्रैक के दोनों किनारे जांच की.
टीम के द्वारा देर शाम तक जांच अभियान चलाया गया.बेगूसराय आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक को उड़ाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही टीम गठन कर स्वाइन दस्ता के साथ जांच की गयी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बेगूसराय से तिलरथ तक विशेष बल की तैनाती कर दी गयी है. आरपीएफ जवान को विशेष निर्देश दिया गया है कि ट्रैक से होकर गुजरने वाले हर व्यक्ति की जांच करके ही गुजरने दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement