बेगूसराय : नेशनल मेडिकल काउंसिल के विरोध में शनिवार को देश के सभी निजी एवं सरकारी डॉक्टरों ने 12 घंटे तक अपने कार्य का बहिष्कार कर केंद्र सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया. इस विरोध का असर बेगूसराय में भी देखने को मिला. आईएमए के आह्वान पर बेगूसराय के सरकारी एवं निजी क्लिनिकों में 12 घंटे तक डॉक्टरों ने खुद को कार्य से अलग रखा.
सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक डॉक्टरों ने चिकित्सा कार्य ठप रखा. हालांकि इस दौरान सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया. आईएमए अध्यक्ष डॉ हरेराम ने बताया कि दरअसल नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में डॉक्टरों ने शनिवार को हड़ताल पर जाने का एलान किया था. डॉक्टरों ने एनएमसी बिल को पूरे चिकित्सा जगत के खिलाफ बताया. इसी के विरोध में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया था. केंद्र सरकार का नेशनल मेडिकल कमीशन बिल पूरी तरह से गलत है. यह बिल डॉक्टर विरोधी है. पूरे देश का चिकित्सा समुदाय इस बिल का विरोध करता है. उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को समाप्त कर सरकार नेशनल मेडिकल काउंसिल बनाने जा रही है. इसी विरोध में बेगूसराय के निजी एवं सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने 12 घंटे का कार्य बहिष्कार किया.