11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत प्रतिवेदन देनेवालों पर डीएम करें कार्रवाई

बंद पड़े चापाकलों का प्राक्कलन विभाग में समर्पित करने का प्रधान सचिव ने दिया निर्देश बेगूसराय : शनिवार को कारिगल विजय भवन में सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जितेंद्र श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी राहुल कुमार, उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, मुख्य अभियंता नागरिक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार की उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल समस्तीपुर, लोक स्वास्थ्य […]

बंद पड़े चापाकलों का प्राक्कलन विभाग में समर्पित करने का प्रधान सचिव ने दिया निर्देश

बेगूसराय : शनिवार को कारिगल विजय भवन में सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जितेंद्र श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी राहुल कुमार, उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, मुख्य अभियंता नागरिक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार की उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल समस्तीपुर, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय तथा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल खगड़िया की विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल के अंतर्गत स्वीकृत क्रियान्वित एवं आमंत्रित निविदा की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. सचिव श्री श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रखंडों में चापाकलों की मरम्मत कार्य की समीक्षा की.

इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि तत्काल प्रत्येक प्रखंड में ग्रुप बनाकर 1096 अदद चापाकलों की मरम्मत करायी गयी. पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 108 चापाकलों को मरम्मत कर चालू करवाया गया. बंद पड़े 65 एमएमजीआई पाइप व पुराने पार्ट्स की कमी के कारण मरम्मत कार्य में कठिनाई आ रही है. सचिव द्वारा आईएम थ्री चापाकलों व विशेष मरम्मत के लिए बंद पड़े चापाकलों का प्राक्कलन विभाग में समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देशित किया गया कि मरम्मत कराये गये चापाकलों की सूची जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जाये. जिलाधिकारी इन चापाकलों की जांच कर गलत प्रतिवेदन देने वाले सहायक अभियंता, कनीय अभियंता पर कठोर कार्रवाई करेंगे. इसके अतिरिक्त मटिहानी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना की विस्तृत चर्चा की गयी.

इस क्रम में कार्य में काफी धीमी प्रगति के कारण काफी रोष प्रकट किया. कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि फर्म द्वारा माह जून 2019 तक समय वृद्धि के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. जिलाधिकारी द्वारा सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को अवगत कराया कि बखरी नगर पंचायत की तीन योजनाएं नगर पंचायत को स्थानांतरित किया जाना है, जो अभी तक नहीं किया गया है. पृच्छा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त योजनाओं को चालू करने का प्राक्कलन मुख्यालय में समर्पित किया गया था, परंतु आवंटन अब तक अप्राप्त है. इस पर सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि योजनाओं की जांच कर प्रतिवेदन दें, ताकि त्रुटिपूर्ण कार्य करनेवाले संवेदक पर कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें