24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल पसीजा तो जमानत लेकर पत्नी ने पति को जेल से बाहर निकाला, अत्याचार बढ़ा तो जमानत खारिज कर भिजवाया जेल

बेगूसराय :अत्याचार जब अत्यधिक बढ़ जाता है, तो घर की ‘लक्ष्मी’ पत्नी भी ‘काली’ का रूप धर कर पति को सजा दिलाने के लिए तैयार हो जाती है. ऐसा ही मामला नगर थाने के पावर हाउस रोड में देखने को मिला. नगर थाने के पावर हाउस रोड निवासी नीलम देवी ने पति विनोद शर्मा के […]

बेगूसराय :अत्याचार जब अत्यधिक बढ़ जाता है, तो घर की ‘लक्ष्मी’ पत्नी भी ‘काली’ का रूप धर कर पति को सजा दिलाने के लिए तैयार हो जाती है. ऐसा ही मामला नगर थाने के पावर हाउस रोड में देखने को मिला. नगर थाने के पावर हाउस रोड निवासी नीलम देवी ने पति विनोद शर्मा के अत्याचार से परेशान होकर पति के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 187/18 दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बाद में पति पर दिल पसीजा और दया का भाव आते ही सूचिका नीलम देवी ने न्यायालय में उपस्थित होकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज मिश्रा से पति को माफ करते हुए जमानत देने का निवेदन किया. इस पर न्यायालय ने गंभीरता से विचार करते हुए चार मई, 2018 को जमानत पर विनोद शर्मा को रिहा करने का आदेश दिया. जमानत मिलते ही आरोपित पति ने पत्नी पर पुन: अत्याचार करना शुरू कर दिया. उसके बाद सूचिका नीलम देवी ने न्यायालय में आवेदन देकर पति के जमानत को खारिज करने का निवेदन किया. साथ ही एक जमानतदार कैलाश महतो ने भी आवेदन देकर अपना बंधपत्र वापस लेने का शपथ पत्र दाखिल किया. न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपित विनोद शर्मा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित पति को पुन: गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें