Advertisement
300 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बेगूसराय में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित बेगूसराय : बिहार बोर्ड और सीबीसीएई की मैट्रिक व इंटर परीक्षाओं में टॉप करने वाले जिले के 300 मेधावी विद्यार्थियों को प्रभात खबर ने मंगलवार को सम्मानित किया. जेम्स होटल के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह का मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी कंचन कपूर, एएसपी मिथिलेश कुमार, […]
बेगूसराय में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
बेगूसराय : बिहार बोर्ड और सीबीसीएई की मैट्रिक व इंटर परीक्षाओं में टॉप करने वाले जिले के 300 मेधावी विद्यार्थियों को प्रभात खबर ने मंगलवार को सम्मानित किया. जेम्स होटल के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह का मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, डीडीसी कंचन कपूर, एएसपी मिथिलेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, पूर्व मेयर संजय सिंह, समाजसेवी जवाहरलाल भारद्वाज, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्र, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, बरौनी रिफाइनरी के हिंदी अधिकारी शरद कुमार, फिल्म कलाकार अमिय कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. समारोह की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय और संचालन शिक्षक नेता अरविंद कुमार ने किया.
आगत अतिथियों का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्र ने किया. इस मौके पर अतिथियों ने प्रभात खबर के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए पिछले कई वर्षों से एक प्लेटफॉर्म देने का काम कर रहा है.
नि:संदेह यह आयोजन अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. अतिथियों ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रभात खबर द्वारा आज आप सम्मानित हो रहे हैं. आगे आप अपनी प्रतिभा से जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने का काम करेंगे. सम्मान समारोह में मेडल और प्रमाणपत्र पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement