15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में तीन की मौत

आधे दर्जन परिजनों की स्थिति नाजुक गढ़पुरा के हरिगिरिधाम जा रही थी छौड़ाही : दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर ओपी थाना क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही से लगभग तीन सौ मीटर दूर पूरब कार दुर्घटना में घायल गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में […]

आधे दर्जन परिजनों की स्थिति नाजुक
गढ़पुरा के हरिगिरिधाम जा रही थी
छौड़ाही : दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर ओपी थाना क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही से लगभग तीन सौ मीटर दूर पूरब कार दुर्घटना में घायल गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में मंगलवार की सुबह हो गयी. नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत पनसल्ला गांव से कार से बरात गढ़पुरा के हरिगिरिधाम के लिए जा रहा था. पनसल्ला से कार छौड़ाही मुख्य पथ से आगे बढ़ा ही था कि राजोपुर कॉलेज के निकट अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक बेगूसराय में भर्ती कराया. जहां मंगलवार को दूल्हे सोनू कुमार दास की शादीशुदा सगी बहन बबीता कुमारी की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार बबीता गर्भवती थी. इलाज के दौरान घायल अवस्था में बबीता ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया. लेकिन कुछ देर में ही दुधमुंहे शिशु ने भी दम तोड़ दिया. मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है.बताते चलें कि सोमवार को ही दूल्हे सोनू कुमार दास के चचेरे भाई अमरजीत दास की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी थी.
वहीं मृतक बबीता के पति राकेश दास,दूल्हे का बहनोई सचिन दास, 15 वर्षीय बहन नीतु कुमारी, दूल्हे की मौसेरी बहन 10 वर्षीय ऋतिका कुमारी की हालत अब भी गंभीर और चिंताजनक बनी हुई है. वहीं दूल्हे का चचेरा भाई चंदन कुमार और भतीजा नौ वर्षीय गोलू कुमार को गंभीर चोटें आयी है.लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है.घटना के बाद शादी की खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि तत्काल शादी समारोह रोक दिया गया है.घटना के बाद गांव और परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel