23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर छात्र की मौत, मचा कोहराम

हादसे की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास एनएच-31 पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गोपालपुर गांव निवासी रामेश्वर सहनी […]

हादसे की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास एनएच-31 पर शुक्रवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गोपालपुर गांव निवासी रामेश्वर सहनी के पुत्र अंकित कुमार (22)के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि अंकित बीए का छात्र था. लोहियानगर में डेरा लेकर पढ़ाई करता था.

आज साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था. तभी ट्रैफिक चौक के पास एक ट्रक ने उसे रौंदते हुए फरार हो गया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. देखते ही देखते लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और शव के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ- 31 को जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं लोगों का आरोप था कि ट्रैफिक चौक के पास यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी भी प्रतिनियुक्त हैं. ये पुलिसकर्मी दिन भर अवैध वसूली में व्यस्त रहते हैं और अनियंत्रित ट्रकों का आवागमन बेरोक-टोक जारी रहता है. यही कारण है कि आज कोचिंग जा रहे छात्र की मौत ट्रक से कुचल कर हो गयी. प्रतिनियुक्ति पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने देखते रह गये. आक्रोशित लोगों का कहना था कि बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण आये दिन सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है. एक घंटा सड़क जाम रहा. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

राहगीरों में जहां अफरा-तफरी मची रही, वहीं यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत करने के बाद इंस्पेक्टर सह नगर थानेदार त्रिलोकीनाथ मिश्रा ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें