बेगूसराय : छात्रा सोनाली हत्याकांड के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिर पर काली पट्टी बांध कर ट्रैफिक चौक से विशाल मौन जुलूस निकाला. जुलूस विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा जहां एक धरना सभा आयोजित की गयी. मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. लेकिन पुलिस प्रशासन मौन धारण किये हुए है. सोनाली कुमारी की हत्या हुए 05 दिन हो गये. लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.
विद्यार्थी परिषद सोनाली को न्याय दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगा. विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिगत कुमार एवं विभाग संयोजक अजय कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय परिसर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सुरक्षा देने की मांग कर रही थी. कॉलेजों में छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं होती रहती. अगर कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन महाविद्यालय की सुरक्षा पर ध्यान देती तो यह घटना नहीं होती. मौके पर जीडी कॉलेज के वरिष्ठ नेता शिवम कुमार एवं महासचिव राहुल कुमार सोनू ने कहा कि सोनाली हत्याकांड से छात्राएं एवं उसके अभिभावक को अपनी बच्ची को कॉलेज भेजने में डर लगने लगा है.
जुलूस का नेतृत्व नगर उपाध्याय दीपक कुमार एवं लालबाबू कुमार कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ कुमार,नगर उपाध्यक्ष धीरज कुमार, सत्यम कुमार राजीव रंजन, शंकर, रूबी, कंचन, प्रीति, छोटी कुमारी, मधु कुमारी, श्वेता कुमारी आदि थे. सभा की समाप्ति बाद एएसपी मिथिलेश कुमार और सदर एसडीओ डॉक्टर संजीव चौधरी को मांगपत्र सौंपते हुए 24 घंटे के भीतर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.