Advertisement
बेगूसराय : अपराधी को भीड़ ने पीट कर उतारा मौत के घाट
बेगूसराय : घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने ऑन द स्पॉट सजा दी. पीट-पीटकर बदमाश को मौत का घाट उतार डाला. घटना लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा मुहल्ले में रविवार रात को हुई. भीड़ का शिकार हुए मृतक की पहचान तेघड़ा थाने के नोनपुर निवासी कुख्यात […]
बेगूसराय : घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने ऑन द स्पॉट सजा दी. पीट-पीटकर बदमाश को मौत का घाट उतार डाला. घटना लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा मुहल्ले में रविवार रात को हुई.
भीड़ का शिकार हुए मृतक की पहचान तेघड़ा थाने के नोनपुर निवासी कुख्यात शंभु सहनी के रूप में की गयी. सूत्रों की मानें तो शंभु के तार नक्सल गतिविधियों से जुड़े थे. अपराधियों ने बाघा मुहल्ला स्थित एक घर में घुसकर दीपल महतो (35) की गोली मारकर हत्या कर दी.
गोलियों की गूंज से आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी. इसी क्रम में घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में से एक को भीड़ ने खदेड़ कर पकड़ लिया. फिर आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. इतनी पिटाई कर दी कि मौके पर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया.
लोहियानगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ की पिटाई से बेहोश पड़े युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी पुष्टि करते हुए एएसपी सह सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों में सौंपा जायेगा.
कुख्यात छोटू महतो का भाई था दीपल
वहीं अपराधियों की गोली का शिकार हुए दीपल महतो के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक कुख्यात रहे छोटू महतो का भाई है. पिछले साल महमदपुर में छोटू महतो की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. दीपल की हत्या की खबर से लोगों की भीड़ जुट गयी. उनके परिजनों में कोहराम मच गया.
गैंगवार की आशंका से लोगों में दहशत
दीपल की हत्या के बाद एक बार फिर गैंगवार की आशंका से लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी है. सूत्रों ने बताया कि तीन की संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि बीते दिनों वीरपुर स्टैंड पर भी दीपल के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी. पुलिस हर एंगल को जोड़कर जांच में जुटी हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है.
मिथिलेश कुमार, एएसपी, बेगूसराय
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है.
मिथिलेश कुमार, एएसपी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement