Advertisement
बेगूसराय : डाकघरों के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना की हुई शुरुआत
बेगूसराय : दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2018-19 की शुरुआत डाकघरों के माध्यम से कर दी गयी है. उक्त जानकारी बिहार पूर्वी क्षेत्र पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने दी है. श्री कुमार ने बताया कि भारत सरकार के इस छात्रवृत्ति योजना के लिए 25 अगस्त को क्विज का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में […]
बेगूसराय : दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2018-19 की शुरुआत डाकघरों के माध्यम से कर दी गयी है. उक्त जानकारी बिहार पूर्वी क्षेत्र पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने दी है. श्री कुमार ने बताया कि भारत सरकार के इस छात्रवृत्ति योजना के लिए 25 अगस्त को क्विज का आयोजन किया जा रहा है.
प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति दी जायेगी. प्रतियोगिता में कक्षा छह से नवम तक के छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकेंगे. साथ ही प्रतिभागियों के पास अपना किसी भी डाकघर में फिलाटेली डिपोजिट अकांउट का होना अथवा किसी फिलाटेली क्लब का सदस्य होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए दो चरणों में चयन प्रकिया पूरी की जायेगी.
प्रथम चरण में लिखित परीक्षा ली जायेगी. फिर प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों को दूसरे चरण में प्रवेश मिलेगा. दूसरे स्तर की प्रतियोगिता में सफल होने के लिए प्रतिभागियों को फिलाटेली डाक टिकट संकलन पर एक प्रोजेक्ट बनाकर जमा करना होगा. फाइनल में चयन का आधार दूसरे चरण में फिलाटेली प्रोजेक्ट में प्राप्तांक ही होगा. दूसरे चरण में असफल प्रतिभागियों को प्रथम चरण के प्राप्तांक का कोई वेटेज नहीं दिया जायेगा .उन्होंने कहा कि प्रथम चरण की प्रतियोगिता कुल 50 अंकों की होगी,जिसमें 25 अंक सामान्य ज्ञान वर्तमान घटनाक्रम, इतिहास, भूगोल, विज्ञान एवं खेलकूद के क्षेत्र से संबंधित होंगे. शेष के 25 अंक स्थानीय फिलाटेली एवं राष्ट्रीय फिलाटेली से संबंधित होगा. इस प्रकार इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को भारत सरकार के इस योजना के तहत मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. विदित हो कि प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई निर्धारित की गयी है.
छात्र-छात्राएं अपना आवेदन जिले के डाक अधीक्षक, डाक निरीक्षक कार्यालय व प्रधान डाकघर से निर्धारित तिथि तक प्राप्त व जमा कर सकते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement