पिस्टल अनलोड करने के दौरान गोली चलने की जतायी जा रही संभावना
Advertisement
संदिग्ध परिस्थिति में गोली चली, दोस्त हुआ लहूलुहान
पिस्टल अनलोड करने के दौरान गोली चलने की जतायी जा रही संभावना चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभी गांव में गोली लगने से एक किशोर जख्मी हो गया.बताया जाता है कि नशे की हालत में पिस्टल अनलोड करने के क्रम में गोली चली, जिसमें मौके पर मौजूद कालीचरण यादव के 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार […]
चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभी गांव में गोली लगने से एक किशोर जख्मी हो गया.बताया जाता है कि नशे की हालत में पिस्टल अनलोड करने के क्रम में गोली चली, जिसमें मौके पर मौजूद कालीचरण यादव के 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के बायें पैर में लगी. गोली लगने के बाद वह वह बुरी तरह सेजख्मी हो गया. इधर जैसे ही फायरिंग की आवाज लोगों ने सुनी लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए चेरियाबरियारपुर पीएचसी ले गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है जख्मी किशोर पर गोली चलाने वाले सिकंदर यादव के पौत्र 18 वर्षीय डिशु के साथ अच्छी दोस्ती थी.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित डिशु के पास दो लोडेड पिस्टल था. जिसे अनलोड करने के क्रम में पिस्टल की गोली जमीन पर गिर गयी. गोली जमीन पर से उठाने के लिए डिशु जैसे ही झुका वैसे ही दूसरे लोडेड पिस्टल से गोली चल गयी और गोली रोशन के पैर में लग गयी.अब सवाल यह उठता है कि आखिर डिशु के पास दो लोडेड पिस्टल कहां से आया. इस संबंध में पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. जख्मी के परिजन इलाज में रहने के कारण थाना में आवेदन समाचार प्रेषण तक प्रस्तुत नहीं कर पाये है. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मामला संज्ञान में है.जख्मी किशोर को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है.जबकि पीओ का निरीक्षण कर लिया गया है. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रंजीत कुमार रजक, थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement