खोदावंदपुर : बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 के किनारे दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप काजल इंटरप्राइजेज दुकान में खिड़की व ताला तोड़कर सोमवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. दुकानदार मोहनपुर गांव निवासी लालबाबू राय ने बताया कि रात में दुकान के पीछे लीची बगान से खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ताला तोड़कर एक लाख तेंतीस हजार पांच सौ रुपये नकद, सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर,एलसीडी चोरी कर लिया.
दुकानदार ने बताया कि सुबह में जब दुकान खोलने के लिए आये तो देखा कि गेट व गल्ले का ताला टूटा हुआ है,तथा उसमें से रुपये, सीसीटीवी कैमरा, एलसीडी गायब है. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना दूरभाष के जरिये पुलिस को दे दी गयी है. घटना की सूचना पर खोदावंदपुर थानाध्यक्ष रीता कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में लगी थीं.