जिले में तीन हत्याओं से दहल उठे लोग
Advertisement
साहेबपुरकमाल में गड्ढा खोद पुलिस ने निकाला विवाहिता का शव
जिले में तीन हत्याओं से दहल उठे लोग साहेबपुरकमाल : जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दहेज के लिए तीन विवाहिताओं की हत्याओं से जिला दहल उठा. एक के बाद एक विवाहिताओं की हत्या की खबरों से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा रहा. साहेबपुरमाल, नयागांव व बछवाड़ा थाना क्षेत्र में विवाहिताओं की हत्या हुई है. […]
साहेबपुरकमाल : जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दहेज के लिए तीन विवाहिताओं की हत्याओं से जिला दहल उठा. एक के बाद एक विवाहिताओं की हत्या की खबरों से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा रहा. साहेबपुरमाल, नयागांव व बछवाड़ा थाना क्षेत्र में विवाहिताओं की हत्या हुई है. संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. साहेबपुरकमाल थाने के चौकी गांव में एक नवविवाहिता की जला कर हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफनाये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.
ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह पुलिस ने जब गड्ढे से शव को निकाला तो इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को अपने पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. रोते-बिलखते मृतका के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. शव को देखते ही उनकी चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. रह-रह कर दहाड़ मारकर रोने-बिलखने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी की स्थिति मची रही. इस संबंध में पिता मनोज सिंह ने साहेबपुरकमाल थाने में आवेदन देकर दहेज के खातिर उनकी पुत्री की जलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में मृतका के पति सहित छह लोगों को नामजद किया है.
बताया जाता है कि चौकी निवासी चुनचुन महतो की शादी एक वर्ष पूर्व अलौली थाना क्षेत्र के सहसी गांव निवासी मनोज सिंह की पुत्री प्रियंका कुमारी के साथ हिंदू-रीति रिवाज से हुई थी. दो माह से वह ससुराल में रह रही थी. शनिवार को उसकी मौत हो जाने के बाद ससुराल वालों ने खनुवां नाले में गड्डा खोद कर शव को दफन कर दिया और घर छोड़कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में एएसआई संजय सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहयोग से गड्डे से शव को बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये हैं. संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement