आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को किया क्षतिग्रस्त टायर जलाकर की आगजनी
Advertisement
फुलबड़िया में स्कूल बस की चपेट में आने से एक की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को किया क्षतिग्रस्त टायर जलाकर की आगजनी स्कूल बस के चालक के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा चौक के निकट गुरुवार को स्कूल बस की चपेट में आने से लगभग 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक महिला सहित […]
स्कूल बस के चालक के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के तारा अड्डा चौक के निकट गुरुवार को स्कूल बस की चपेट में आने से लगभग 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद बस का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने फुलबड़िया तारा अड्डा चौक के निकट सड़क पर आगजनी कर लगभग दो घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया. मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में भी घुसकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा के डीएसपी राजकिशोर सिंह, बीडीओ परमानंद पंडित, अंचल अधिकारी राजीव सिंह तथा फुलबड़िया के एसएचओ विवेक भारती वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
फुलबड़िया के थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मृतक की पहचान फुलबड़िया तीन निवासी रेलकर्मी सुरेश साह के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूल बस को भी बरामद कर लिया है. स्कूल बस की चपेट में आने से बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नवादा मजनूपुर गांव निवासी ब्रजनंदन राय तथा उसकी पत्नी प्रमिला देवी भी जख्मी हो गयीं. सड़क दुर्घटना में जख्मी पति-पत्नी का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है. स्कूल बस के चालक के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. इधर सड़क हादसे में रेलकर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को घर तक लाया गया.जहां से दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement