बेगूसराय : मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी ललन प्रसाद सिंह के पुत्र रोशन सिंह की हत्याकांड के 24 घंटे बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं हुई है. थाना-पुलिस का तर्क है कि मृतक के परिजन की ओर से किसी प्रकार का अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी, पुलिस अपने स्तर से विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान करने में जुटी है.
उन्होंने बताया कि देर शाम तक आवेदन नहीं आने पर थाना के चौकीदार या अन्य पुलिस कर्मियों के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि घटना के पीछे रहस्य को जल्द ही खुलासा किया जायेगा.
कई एंगल पर चल रहा है अनुसंधान :प्रारंभिक अनुसंधान में रोशन की सामाजिक छवि, मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है. उसके दोस्त कौन-कौन थे. दोस्तों का चरित्र कैसा था. इन सभी एंगल पर पड़ताल की जा रही है. वहीं पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर अपराधियों की टोह में संदिग्ध ठिकानों में लगातार छापेमारी की जा रही है. सूत्र बताते हैं कि मटिहानी क्षेत्र में हाल-फिलहाल में घटित आपराधिक वारदातों से भी जोड़ कर हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है.
दिनदहाड़े हुई थी रोशन की हत्या:ज्ञात हो कि नौ नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा ढाला मध्य विद्यालय के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रोशन की हत्या गोली मार कर दी थी. गोलीबारी में एक छात्र भी घायल हुआ था. उक्त घायल रामदीरी दोखुट्टी निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र इंटर का छात्र कुमोद कुमार है. जिसका इलाज शहर के निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना उस समय घटी थी, जब रोशन पसपुरा के रास्ते अपने घर जा रहा था. घायल के परिजनों ने बताया था कि कुमोद शहर से कोचिंग कर घर जा रहा था. इसी दौरान पसपुरा में अंधाधुंध गोलीबारी में एक गोली कुमोद को लग गयी.
कुमोद के होश के आने के बाद सामने आयेगी सच्चाई :वैसे कुमोद के होश में आने के बाद सच्चाई सामने आ सकती है कि वह अकेले था कि रोशन के साथ में जा रहा था. जानकारी के अनुसार घायल कुमोद का इलाज आइसीयू में चल रहा है. हत्याकांड के बाद रामदीरी नकटी गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. दिनदहाड़े हत्या से लोग डरे-सहमे हुए हैं. कोई लोग कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. पुलिस की मानें तो परिजन यह भी नहीं बता रहे हैं कि किसके साथ उनका विवाद चल रहा था.
क्या कहते हैं अधिकारी
रोशन हत्याकांड के खुलासे को लेकर टीम का गठन किया गया है. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उम्मीद है कि जल्द सफलता हाथ लगेगी.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय