बेगूसराय : आगामी 27 अगस्त को पटना में होने वाली राजद रैली ऐतिहासिक होगी. इसके लिए राजद के कार्यकर्ता गांव-गांव व टोला-टोला जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उक्त बातें राजद के जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव ने रैली की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह बिहार के स्वाभिमान की रैली है.
कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतंत्र व बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. इसे किसी भी कीमत में बिहार की जनता बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पिछले विधान सभा चुनाव में महागठबंधन को जनादेश दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने इस जनादेश के साथ छल कर बिहार की जनता के साथ धोखा दिया है. मौके पर राजद नेता राम भूषण सिंह, अमित कुमार समेत अन्य लोगों ने भी राजद के कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में रैली में उपस्थित होकर इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की.