9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों के लिए लगे यूडीआइडी कार्ड शिविर में 101 आवेदन प्राप्त

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़पुरा के परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

गढ़पुरा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़पुरा के परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे और कार्ड निर्माण के लिए आवेदन किया. इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ नेहाल फारूक ने स्वयं दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए इनमें आंखों से संबंधित दिव्यांगता के 22 आवेदन, कान से संबंधित 8 आवेदन तथा शेष अधिकांश आवेदन ऑर्थो से जुड़े दिव्यांगजनों के थे. शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर आवेदन, जांच और परामर्श की सुविधा मिली, जिससे उन्हें काफी सहूलियत हुई. शिविर में डॉ. रामप्रीत, डॉ. पुष्कर, डॉ. हर्ष राज सहित मेडिकल टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे और पूरी तत्परता से दिव्यांगजनों की जांच एवं आवश्यक कागजी प्रक्रिया में सहयोग किया. लाभार्थियों ने शिविर की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यूडीआइडी कार्ड बनने से सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel