9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुईया के बेरधिनयां जंगल में बेलहर निवासी युवक की गला रेतकर हत्या

सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरधनियां जंगल के समीप अपराधियों ने बेलहर निवासी एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. गुरुवार की देर रात्रि पुलिस ने युवक का शव बरामद किया.

-मृत युवक की पत्नी अर्चना कुमारी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरधनियां जंगल के समीप अपराधियों ने बेलहर निवासी एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. गुरुवार की देर रात्रि पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया गांव निवासी रविंद्र सिंह के 32 वर्षीय पुत्र सुबोध सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृत युवक की पत्नी अर्चना कुमारी द्वारा शुक्रवार को सुईया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़िता ने बताया है कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे रविंद्र सिंह साइकिल द्वारा बाजार गया था. जहां से रात्रि करीब पौने आठ बजे से वह पल्सर बाइक से घर लौटा. उसने पत्नी को मोबाइल को चार्ज करने दिया. फिर किसी पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकल गया. गुरुवार सुबह तक वापस घर नहीं लौटने पर पत्नी सहित अन्य परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला. इधर किसी ग्रामीण ने गुरुवार संध्या जंगल में शव को देख सुईया पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही शव को बरामद कर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की. तलाशी के क्रम में मृत युवक के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड पर शव की शिनाख्त हुई, फिर पीड़ित परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त सुबोध सिंह के रूप में की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. चर्चा है कि मृतक का पूर्व से भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों से मतभेद चल रहा था. सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया झा ने बताया है कि पत्नी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हर बिंदु पर गहनतापूर्वक जांच-पड़ताल कर रही है. शीघ्र ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर घटना को लेकर मृतक के पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी, पिता रविन्द्र सिंह, पुत्र अंकित कुमार (10वर्ष) व अंशु कुमार (7वर्ष) सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel