कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत सतलेटवा-पिंड़रा मार्ग पर गौरा गांव के समीप गुरुवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गौरा गांव निवासी विक्रम यादव के जख्मी पुत्र राजकुमार यादव को परिजनों ने रेफरल अस्तपाल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन व डाॅ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. जख्मी राजकुमार यादव कठौन गांव से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था. गौरा गांव के समीप संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

