बांका. शहर के विजयनगर मोहल्ला में सोमवार की सुबह अलाव तापने के दौरान एक महिला आग से झुलस गयी. परिजन ने गंभीर स्थिति में महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी लक्ष्मी देवी अपने घर में अलाव ताप रही थी. इसी दौरान उनकी साड़ी का एक हिस्सा अलाव में चला गया और कपड़े में आग लग गया. इसके साथ आग धीरे-धीरे आग उनके शरीर में लग गयी. टोटो की टक्कर से बाइक सवार हुआ जख्मी बांका. शहर के गांधी चौक पर एक टोटो की टक्कर से बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार गोड्डा जिला निवासी संतोष कुमार बाइक से बांका आया था. इसी दौरान गांधी चौक पर एक टोटो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें वह बाइक लेकर गिर गया और जख्मी हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार हुआ जख्मी बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पुलिस लाइन के समीप सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार करहरिया निवासी अजय दास अपने दोस्तों के साथ बाइक से समुखिया मोड़ गया हुआ था. जहां से घर लौटने के दौरान पुलिस लाइन के समीप बाइक तेज रफ्तार में रहने के कारण अंसतुलित हो गया. जिसमें दो युवक गिर गया और अजय दास गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

