अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर खेमीचक गांव के समीप बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार एक महिला जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अस्पताल में दी. जहां से एम्बुलेंस की मदद से जख्मी महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा जख्मी धनाय गांव निवासी शालिग्राम ठाकुर की पत्नी नीलम देवी का प्राथमिक उपचार किया गया. अस्पताल में मौजूद जख्मी महिला के परिजनों ने बताया कि महिला अपने गांव से बाइक पर सवार होकर अपने मायके भिखनपुर राखी बांधने जा रही थी, तभी खेमीचक गांव के समीप पुलिस लिखा एक बोलेरो वाहन पीछे से बाइक में धक्का मारते हुए निकल गया. वहीं डॉक्टर ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

