शंभुगंज. थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव निवासी एक महिला ललिता देवी को उसके ही पति ने गाली-गलौज व मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, वारसावाद गांव निवासी अरुण शर्मा का पुत्र मिथुन कुमार शर्मा की शादी 8 साल पूर्व अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के राजकुमार शर्मा की पुत्री ललिता कुमारी से हुई है. शादी के बाद दो पुत्र और दो पुत्री भी है, लेकिन अब युवक मिथुन कुमार अपने ही पत्नी को ना पसंद कर तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा है. जब महिला ने प्रताड़ित करने का विरोध किया तो उसे मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत काे गंभीरता के साथ लेते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है