दूसरे दिन भी सूर्यदेव का नहीं हुआ दर्शन, पछिया हवा ने बढ़ायी कनकनी, आग व गर्म कपड़ा बना सहारा
चंदन कुमार, बांका. जिले में लगातार गिरते पारे से लोग परेशान हैं. रविवार को भी सुबह से ही कुहासे ने अपना कहर बरपाया. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले का अधिकतम 20 व न्यूनतम 10 डिग्री तापमान रहा. पिछले तीन-चार दिन से लगातार गिर रहे तापमान व सर्द हवा हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग दो-चार हो रहे हैं. आम दिनों तड़के सुबह से देर शाम तब गुलजार रहने वाला बाजार शाम के छह बजते ही सुनसान हो जा रहा है. मालूम हो कि पछुआ हवा के साथ ठंड व कनकनी में वृद्धि हो गयी है. पछुआ हवा की कनकनी से सुबह लोगों को बिस्तर छोड़ने और रजाई से निकलने में आलस आने लगी है. रविवार को भी पूरे दिन तेज पछुआ हवा चलने से कनकनी बरकरार रही. हालांकि दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकलने से लोगों में खुशी देखी गयी, लेकिन शाम होने से पहले ही पुन: कनकनी तेज हो गयी, जिस कारण लोग अब समय से पहले ही अपने घरों में दुबकने लगे हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेने व अलाव तापने को मजबूर हैं. शहर से गांव तक लोग ठंड से कांप रहे हैं. इस ठंड से बच्चे व बूढ़े सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द के शिकार हो रहे हैं.चिकित्सक ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
घने कोहरे और गिर रहे पारा के दौरान आम लोगों को इस ठंड में सावधानी बरतने की जरूरत है. इसको लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे और वृद्ध घर से अहले सुबह जल्दी नहीं निकले. अगर किसी काम से बाहर निकले हैं तो शाम में जल्दी घर लौटें. साथ ही जूता, कान में मफलर सहित अन्य गर्म कपड़ों का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि इस मौसम में सर्दी-जुकाम ज्यादा होती है. ऐसी स्थिति में सही चिकित्सीय सलाह अवश्य लें. जबकि दमा, हार्ट के मरीज विशेष रूप से सावधानी बरतें. ज्यादा ठंड हो तो सवेरे टहलने में पूरी तरह से परहेज करें.कोहरे में हाई बीम नहीं, लो बीम पर वाहन चलाने की अपील
धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर के साथ सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस पदाधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें धुंध व कोहरे के मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक स्वयं ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने की बात कही है. जारी एडवाइजरी में कहा गया कि आने वाले दिनों में कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता और कम हो सकती है. ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी. साथ ही यातायात नियमों का पालन करें. शराब व किसी अन्य तरह का नशा कर वाहन नहीं चलायें. उन्होंने कहा कि कोहरे में हाई बीम नहीं, लो बीम पर वाहन चलाएं. साथ ही ओवरटेक करने से बचें. वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी बनाये रखें. गाड़ी की हेडलाइट या फॉग लैंप को जला कर रखें. वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर व रेडियम टेप अवश्य लगाएं. वाहन को यदि सड़क किनारे खड़ा करना पड़े, तो इंडिकेटर चालू रखें और पार्किंग लाइट जलाकर रखें. मुड़ने से पहले इंडिकेटर दें. इससे गाड़ी के चालक को गति नियंत्रित करने का समय मिल सके. आगे उन्होंने कहा कि खराब मौसम के दौरान सड़क पर सफर के दौरान वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेडलाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंड स्क्रीन वाइपर, बैट्री व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा है कि नहीं.नीरज कुमार, यातायात डीएसपी, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

