रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला बांका रेफर कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के दुल्लीसार गांव में रविवार की रात्रि अपने दुकान के आगे मिट्टी गिरा रही विधवा महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट की गयी. मारपीट में दुल्लीसार गांव निवासी स्व ईश्वर लाल यादव की जख्मी पत्नी उषा देवी व पुत्र गिरधारी यादव का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. चिकित्सक डा अमित महाजन ने जख्मी महिला उषा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में जख्मी महिला ने कटोरिया थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच व उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में आनंदपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत बिराजपुर गांव निवासी जीवलाल यादव, अगलेश्वर यादव, रोहित यादव सहित आठ लोगों पर मारपीट करने, दुकान का सामान इधर-उधर फेंकने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने बताया है कि सूचना पर थाना से जब 112 नंबर की पुलिस टीम पहुंची, तो झगड़ा शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है