बांका. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत बांका जिले में चिंहित 85 वर्ष उम्र से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र यानि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. जिला निर्वाचन कार्यालय बांका से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 94 पात्र मतदाताओं को डाक मतपत्र उपलब्ध कराए गए, जिनमें से बुधवार को 77 व गुरूवार को 14 वोटरों यानि कुल 91 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

