अमरपुर. शहर के पुरानी चौक के समीप धनंजय पोद्दार की अध्यक्षता में उनके आवास पर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधा भुषण विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव डॉ संजीव पोद्दार, संघ के भागलपुर जिलाध्यक्ष विशाल आनंद, स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय कुमार उर्फ पप्पू आदि उपस्थित हुये. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में विश्वकर्मा जाति की 9 प्रतिशत आबादी है, जो वर्षो से विभिन्न पार्टियों को वोट देकर सत्ता में बैठाने का काम करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक सत्ता में बैठे लोग विश्वकर्मा समाज के लिए कुछ भी नहीं किया है. विश्वकर्मा जाति को राजैनतिक में भागीदारिता समेत पांच सुत्री मांगो को लेकर आगामी 30 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा राजनितिक अधिकार महारैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि रैली की सफलता को लेकर संघ के कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव-गांव तक समाज के लोगों को जागरूक करते हुए रैली में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. ताकि रैली के जरिये हम राज्य सरकार को अपनी एकजुटता का परिचय दे सकें. इस मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मदन पोद्दार, सचिव दीपक पोद्दार, मीडिया प्रभारी भोलू पोद्दार, सुभाष पोद्दार, रंजीत पोद्दार, प्रदीप पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है