फोटो 29 शंभुगंज 1. प्रदर्शन करते ग्रामीण. शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत अंतर्गत मेहरपुर महादलित टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने एकजुट होकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य को लेकर सरकारी जमीन चिह्नित कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व मेहरपुर महादलित टोला के पूर्व वार्ड सदस्य पंकज दास के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शन के बाद सीओ जुगनू रानी को आवेदन देकर मेहरपुर महादलित टोला से मेहरपुरडीह (राजपूत टोला) तक सड़क का निर्माण कार्य करने के लिये सरकारी जमीन चिन्हित कर सड़क निर्माण कराने की मांग की. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मेहरपुर महादलित टोला के ग्रामीणों को गांव से निकलने के लिये कारगर सड़क नहीं रहने के कारण मेहरपुर महादलित टोला के सैकड़ों घर के महादलित परेशान हैं, जो लगातार सड़क निर्माण कार्य की मांग कर रहे हैं. सोमवार को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अनुज दास, विजय दास, तेतर दास, अरुण दास, वरुण दास, नवीन दास, सिकंदर दास, संजीव दास सहित अन्य ने बताया कि उन लोगों को गांव से निकलने का सड़क निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग बांका वन से किया जाना है. जिसको लेकर विभाग से अंचलाधिकारी शंभुगंज को सरकारी जमीन चिह्नित करने का दो माह पूर्व ही पत्र दिया गया है, लेकिन आज तक सरकारी जमीन चिन्हित नहीं किया गया हैं. संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया हैं. लेकिन जिनका निजी जमीन पड़ता है उन लोगों द्वारा कार्य करने से रोका जा रहा हैं. वही निजी जमीन मालिक द्वारा बताया गया कि पहले सरकारी जमीन चिह्नित कर कार्य शुरू करें. सरकारी जमीन के बाद अगर सड़क निर्माण में परेशानी होती है तो कुछ जमीन हम लोग भी सड़क निर्माण में देंगे. वहीं ग्रामीणों द्वारा सीओ को आवेदन देकर सरकारी जमीन का नापी जल्द ही करने की मांग की गयी हैं. सीओ जुगनू रानी ने बताया कि मेहरपुर महादलित टोला से राजपूत टोला तक सड़क का निर्माण हो इसको लेकर जमीन मापी के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल बांका वन के द्वारा सरकारी जमीन चिन्हित करने का पत्र मिला हैं, जिसकी जांच कराई जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

