पठन-पाठन से किसी प्रकार का कोई मतलब इस सहायक शिक्षक को नहीं है.
-बीइओ ने प्रधानाध्यापिका को कार्रवाई को लेकर दिए कई निर्देश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
चांदन. चांदन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बडफेरा-तेतरिया अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय तेतरिया में कार्यरत सहायक शिक्षक गोपाल यादव की मनमानी से ना सिर्फ छात्र-छात्राएं बल्कि स्थानीय अभिभावक व प्रधानाध्यापिका भी त्रस्त हैं. धावाकोल गांव के ग्रामीण देवनारायण कुमार यादव, मनीर अंसारी, राजेश्वर यादव, बैजू टुडू, भोलाटुडु, सादिक अंसारी, कलीम अंसारी आदि लोगों ने सहायक शिक्षक गोपाल यादव के मनमाने रवैये से संबंधित वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि सहायक शिक्षक का घर धावकोल है. वे प्रतिदिन विद्यालय में हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब हो जाते हैं, फिर संध्या चार बजे विद्यालय जाकर हाजिरी बना लेते हैं. पठन-पाठन से किसी प्रकार का कोई मतलब इस सहायक शिक्षक को नहीं है. प्रोन्नत मध्य विद्यालय तेतरिया की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी ने कहा कि शिक्षक के मनमाने रवैये की शिकायत लिखित रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने बताया कि प्रधान शिक्षिका को यह निर्देश दिया गया है कि साढे नौ बजे के बाद से हाजिरी बनाकर यदि सहायक शिक्षक गोपाल यादव गायब रहते हैं, तो उपस्थिति पंजी में समय निर्धारित करते हुए गायब लिख दिया जाय. उपस्थिति पंजी की छाया कॉपी उपलब्ध करा दिया जाय, ताकि कार्रवाई करते हुए वेतन काटने का निर्देश दिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है