कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के जमदाहा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय से स्थानांतरित सहायक शिक्षक अभिजीत मिश्रा को समारोहपूर्वक भावभींनी विदाई दी गई. इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें सामूहिक रूप से उपहार भी भेंट किया गया. साथ ही उनके बेहतर कार्यकाल की सरहाना करते हुए अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत बतायी. चूंकि उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक एवं अनुशासनात्मक माहौल को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इस मौके पर शिक्षक देव चौधरी, शशिकांत कुमार, शिक्षिका डोली कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

