बौंसी1 बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के बेलटिकरी गांव में अवैध देसी कट्टा लहरा कर मारपीट और रंगदारी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कट्टा लहराने वाला युवक वन विभाग के एक अधिकारी नारायण सेवक का पुत्र ज्योतिष कुमार है. मामला रविवार का बताया जाता है. मामले में गांव निवासी कालाचंद यादव ने बंधुआकुरावा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि रविवार को दुकान पर उक्त युवक के द्वारा सीने में कट्टा सटकर 31 हजार रुपए लूट लिए और मारपीट भी की गयी है. युवक का कट्टा लहराते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. आवेदन में बताया गया है कि आरोपी युवक के साथ चरघरा गांव के महेश राय, सलैया गांव के लालू कुमार के साथ-साथ बेलटिकरी गांव के नारायण तुरी का पुत्र दिवाकर तुरी, स्व. मैनेजर सेवक का पुत्र दिलीप सेवक और नारायण सेवक का पुत्र कपिल देव सेवक भी साथ में था. बताया जाता है कि दुकान के बाहर आकर शोर मचाने पर गांव वालों की मौजूदगी में फायरिंग करते हुए आरोपी वहां से भाग गया. मामले में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. कट्टा लहराने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है