बौसी. प्रखंड सभागार आयोजित पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को उस समय विवादों का केंद्र बन गयी.जब कई विभागों के अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए. अधिकारियों की लगातार अनुपस्थिति से नाराज समिति सदस्यों ने बैठक में जोरदार हंगामा किया और प्रशासन के रवैये पर गंभीर सवाल उठाए. हालांकि प्रमुख,बीडीओ और बीपीआरओ श्याम सुंदर के हस्तक्षेप के बाद सदस्यों के द्वारा बैठक की गयी. जिसमें विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत खंभा नहीं लगाने, किसानों की बिजली तीन वर्षों से बंद रहने के बावजूद बिजली बिल आने की शिकायत की गयी. कई सदस्यों ने चापाकल खराब होने के साथ-साथ नल जल की बुरी स्थिति का भी जिक्र किया. जिसका समाधान नहीं हो रहा. बैठक की शुरुआत से ही असंतोष सुबह निर्धारित समय 11 बजे से बैठक आरंभ होनी थी. लेकिन जनप्रतिनिधियों के विलंब से आने के कारण 12 बजे दोपहर मे बैठक आरंभ हो पायी. मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों को लगाकर करीब 19 सदस्य बैठक में पहुंचे थे.फागा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिहर यादव के द्वारा बैठक का विरोध करते हुए इसे स्थगित करने की बात कही गई. जिसका एक बारगी सभी ने समर्थन भी किया. उन्होंने कहा कि बैठक में 29 विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहना चाहिए.लेकिन किसी भी बैठक में सारे पदाधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं.मंगलवार को भी बैठक में आठ विभागों के ही पदाधिकारी थे. सदस्यों ने कहा कि विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए ये अधिकारी आवश्यक हैं, लेकिन उनकी गैरहाजरी से सभी मुद्दे अधर में लटके रहते हैं. सदस्यों ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया. मुखिया सरगुण यादव, दिनेश मंडल,उपेंद्र मंडल के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र पासवान,मोहम्मद परवेज, अभिनव राज,लक्ष्मण यादव सहित अन्य ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अधिकारी बैठक से नदारद रहे हों. सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग जनता की समस्याएं लेकर आते हैं, लेकिन अधिकारी बैठक में आने की जहमत तक नहीं उठाते. यह ग्रामीण विकास के प्रति गंभीरता की कमी दर्शाता है.कुछ सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति बनी रही तो वे भविष्य की बैठकों का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे. प्रमुख ने जतायी नाराजगी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम ने भी अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को भेजी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी हर्ष पराशर ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही है. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार,बिसीओ शैलेंद्र कुमार, उप प्रमुख प्रकाश चौधरी, मुखिया जयशंकर रवि उर्फ रवि मांझी,अर्चना देवी, अंचल कर्मचारी मुन्ना कुमार, पंचायत समिति सदस्य कुंती देवी, अष्टमी देवी, जुबेदा खातून, नरेंद्र यादव,भूषण यादव, मोहम्मद फखरुद्दीन, कुंदन भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

