पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड सीमा स्थित चेकपोस्ट पर रविवार की देर रात विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो तस्कर को विदेशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया. पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर एक बाइक को रोका. तलाशी में बाइक पर बैठे दोनों तस्कर के बीच रखे बोरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवम कुमार (19), पिता विपिन यादव तथा अंशु राज (20), पिता ब्रह्मदेव यादव, दोनों बांका थाना क्षेत्र के कझिया निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से 375 एमएल के अलग-अलग ब्रांड के कुल 44 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. दोनों आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

